Pro Kabaddi 2019 Match Highlights: Dabang Delhi beat Jaipur Pink Panthers by 35-24 | वनइंडिया हिंदी

2019-08-05 949

Jaipur Pink Panthers faced their first defeat of this season against Dabang Delhi in Pro Kabaddi League 2019. Dabang Delhi registered a win by a margin of 35-24. This is fourth win of Delhi this season and they are now at top of the points table. Jaipur were all out for the first time in this season during the match. Naveen Kumar was top raider for Delhi in this match and played a big role in their win.

प्रो कबड्डी लीग 2019 में इस समय पटना लेग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान लीग में हर दिन रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में सोमवार 5 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच खेला गया। जयपुर की टीम ने इस मैच से पहले बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपने चारों मुकाबले जीते थे, वहीं दिल्ली को इससे पहले के अपने 4 मैचों में से 3 में जीत मिली थी। दिल्ली ने अंत में इस मैच में जयपुर को 35-24 के अंतर से हरा दिया। इस दौरान जयपुर की टीम सीजन में पहली बार ऑल आउट भी हुई।

#DabangDelhi #JaipurPinkPanthers #PKL2019 #NaveenKumar